Sarkari Jobs : नीतीश कुमार की जॉब एक्सप्रेस ! एक साल में 5.17 लाख नौकरी, 11 लाख रोजगार देने का लक्ष्य

Bihar Sarkari Jobs :अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि, एक बार फिर बिहार में नौकरियों और रोजगार की धूम मचने वाली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 (Seven Determinations Part-2) के तहत सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया है.

इसके तहत एक साल में 5.17 लाख लोगों के लिए सरकारी नौकरीऔर 11 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने के आदेश दिए गए हैं. अगले तीन महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.99 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देने का भी आदेश दिया है.

सभी विभागों के प्रमुखों को मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश ने भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए विधानसभा के अगले सत्र में सख्त कानून लाने की भी बात कही है.

हम आप सभी को बता दें कि, बिहार के सभी विभागों में 5 लाख से अधिक पद खालीहैं. मिली जानकारी के अनुसार 2025 विधानसभा चुनाव (2025 Assembly Elections) से पहले इन सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रियापूरी कर ली जाएगी. चुनाव से पहले सभी पदों पर बहाली का काम पूरा कर लिया जाए और पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए.

यह भी पढ़ें:Bihar Board 11th Admission Merit List 2024 Download Link – Check Inter Merit List, Enrollment Date

हम आपको बता दें कि, बिहार में सबसे ज्यादा वैकेंसी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग मेंनिकलेगी. कई बार खुद मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि, 10 लाख लोगों को 2025 के चुनाव से पहले सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे. विभागों ने खाली पदों की जानकारी सामान्य प्रशासन विभागको मुहैया करा दी है.

जल्द शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

सूत्रों के अनुसार बिहार में सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में पद खाली हैं. शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 2 लाख 17 हजार 591 पद रिक्त हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग में 65 हजार जबकि गृह विभाग में 41, 414 पद और ग्रामीण विकास विभाग (Department of Rural Development) में 11, 784 पद रिक्तहैं। जो आने वाले भर्तियों के जरिए भरा जाएगा.

इसके अलावा पंचायती राज विभाग में 5551 पद, कृषि विभाग में 3015 पद, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 4814 पद रिक्त हैं। गृह, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन सहित राज्य के कुल 45 विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भी भर्तियां होनी हैं.

आपको बता दें, जल्द ही इन सभी के लिए बिहार सरकार के द्वारा आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी और विधानसभा चुनाव से पहले रिक्त पदों पर नियुक्ति भी पूरी हो जाएगी. ऐसे में आने वाले समय में बिहार में युवाओं के लिए नौकरियों और रोजगार की बहारआने वाली है.

यहां देखें किस विभाग में कितनी है वैकेंसी

बिहार सरकार के विभागरिक्त पदों की संख्या
शिक्षा विभाग2 लाख 17 हजार 591
स्वास्थ्य विभाग65, 734
गृह विभाग41, 414
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग15,214
जल संसाधन विभाग13,712
ग्रामीण विकास विभाग11, 784
समाज कल्याण विभाग10844
परिवहन विभाग7521
लघु जल संसाधन विभाग7548
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग7163
विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग6688
खाद्य उपभोग एवं उपभोक्ता संरक्षण6261
पंचायती राज विभाग5551
कृषि विभाग3015
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग4814
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग762
भवन निर्माण विभाग3828
मंत्रिमंडल सचिवालय2994
वाणिज्य कर विभाग1479
सहकारिता विभाग216
आपदा प्रबंधन विभाग1065
निर्वाचन विभाग25
ऊर्जा विभाग5563
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग2520
वित्त विभाग1504
सामान्य प्रशासन विभाग3845
उद्योग विभाग677
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग1074
सूचना प्रावैधिकी विभाग31
श्रम संसाधन विभाग5039
विधि विभाग128
खान एवं भूतत्व विभाग301
गन्ना उद्योग विभाग1096
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग430
संसदीय कार्य विभाग17
योजना एवं विकास विभाग3128
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण218
मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग2081
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग15,214
पथ एवं निर्माण विभाग2465
ग्रामीण कार्य विभाग3346
नगर विकास आवास विभाग1948
पर्यटन विभाग91
निगरानी विभाग361

यह भी पढ़ें: BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी, जाने संपूर्ण जानकारी

________________________
Latest New Sarkari Job की नोटिफिकेशन आते ही तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

WhatsappJoin Now
TelegramClick Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

Sharing Is Caring:

तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है।

Leave a Comment