Sand In Bihar : अब बिहार में घर बैठे होगी बालू की ऑनलाइन शॉपिंग, पसंद नहीं आने पर वापस

Sand In Bihar : लोग अब बिहार में बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन बालू खरीद सकेंगे. बिहार सरकार अगले महीने से इसकी शुरुआत करने जा रही है, जिसमें बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSMC) मुख्य भूमिका निभाएगा.

अगर आपके द्वारा खरीदे गए बालू गुणवत्ता में खराब निकली, तो आपको इसे वापस करने का विकल्प भी मिलेगा. भविष्य में, ईंट और गिट्टी की ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा भी जोड़ी जाएगी.

हम आपको बता दें कि, लोगों को आसानी से उचित दरों पर बालू उपलब्ध करानाही इस योजना का उद्देश्य है। यह जानकारी शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा और विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी.

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने विभाग में नए बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया. इसका मकसद बालू की अवैध निकासी, ढुलाई और बिक्री पर लगाम लगाना है.

यह भी पढ़ें: बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया परीक्षा 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

हम आपको बता दें कि, बिहार में कुल 891 बालू घाट हैं, जिनमें 488 पीले और 403 सफेद बालू के घाट मौजूद हैं. 15 जून से मानसून के कारण बालू खनन पर रोक प्रभावी कर दी गई है. इस से पहले 185 घाटों से बालू निकासी हो रही थी. अवैध खनन को रोकने के लिए सभी DM और SSP को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य

मंत्री सिन्हा ने कहा कि, सरकार बालू के अवैध खनन को लेकर सख्त है. अगर बालू माफिया चार महीने में नहीं सुधरे तो इसके बाद वे नहीं बचेंगे. उन्होंने आगे कहा हमारी कोशिश है बालू से आने वाले राजस्व को दोगुनाकिया जा सके.

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में सुधार के लिए नई नियमावली बना रहे हैं. यदि किसी को लगता है कि बालू का अवैध खनन हो रहा है तो वह विभाग के फोन नंबर 0612-2215360पर सूचना दे सकता है. यह नंबर 24 घंटे कार्यरत है.

यह भी पढ़ें: यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा की नई एग्जाम डेट

________________________
Latest New Sarkari Job की नोटिफिकेशन आते ही तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

WhatsappJoin Now
TelegramClick Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

Sharing Is Caring:

तनीषा मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नियर न्यूज से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार, लाइफ स्टाइल और करियर से संबंधित खबरें लिखती हैं। उन्हें घूमने का शौक है।

0 thoughts on “Sand In Bihar : अब बिहार में घर बैठे होगी बालू की ऑनलाइन शॉपिंग, पसंद नहीं आने पर वापस”

Leave a Comment