Motorola Moto S50 Neo:दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला तेजी वापसी करने में लगी हुई है. पिछले कुछ समय में कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स बाजार में पेश किया है. इसमें बजट से लेकर फ्लैगशिप तक के फोन्स शामिल हैं. अगर आपको मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पसंद हैंऔर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मोटोरोला जल्द ही बाजार में कुछ नए स्मार्टफोन्स लेकर आ रहा है.
हम आपको बता दें कि, 25 जून को चीन में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट (Product Launch Event) आयोजित करेगी. इस इवेंट में मोटोरोला के कई प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. ब्रैंड ने पहले ही पुष्टि कि है वह Razr 50, Razr 50 Ultra और Moto S50 Neoजैसे स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस बीच कंपनी ने Moto S50 Neo के लिए बड़ा खुलासा किया है.
Motorola Moto S50 Neo पर मिलेगी 4 साल की वारंटी
हम आपको बता दें कि, Motorola ने पुष्टि की है कि, Moto S50 Neo 4 साल की वारंटी वालादुनिया का पहला फोन होगा. प्रमोशनल पोस्टर के अनुसार, इस वारंटी में स्टैंडर्ड 1 साल की वारंटी और कॉम्प्लीमेंट्री 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (Extended Warranty) को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की जॉब एक्सप्रेस ! एक साल में 5.17 लाख नौकरी, 11 लाख रोजगार देने का लक्ष्य
इससे पहले, Xiaomi, OnePlus, Lenovo और अन्य कुछ मॉडल 2 साल की वारंटी दे चुके हैं, जबकि Meizu की 20 और 21 सीरीज़ 3 साल की वारंटी के साथ मिलते है. हालाँकि, Motorola S50 Neo अपनी 4 साल की वारंटी के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने वाला है.
इस बारे में कंपनी ने कोई विवरण साझा नहीं किया है विस्तारित वारंटी का लाभ कैसे उठाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, S50 Neo को वैश्विक बाजार के लिए Moto G85 5Gके रूप में रीब्रांड किया जाएगा. हालाँकि, अब यह देखना है कि G85 फोन 4 साल की वारंटी के साथ आएगा या फिर नहीं.
Motorola Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक, हम आप सभी को फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देंगे. Moto S50 Neo में 6.6-इंच की OLED कर्व्ड-एज स्क्रीनहै जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (Under-Display Fingerprint Scanner) देती है. इसमें नया मिड-रेंज स्नैपड्रैगन चिपसेट (New mid-range Snapdragon chipset) और 7.59mm पतली बॉडी है.
इस फोन में बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जो 33W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको मिलेगा. हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर चलेगा. इस फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: BPSC में आई माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर की भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन, जाने डिटेल्स
________________________
Latest New Sarkari Job की नोटिफिकेशन आते ही तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए
Join Now | |
Telegram | Click Here |
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।